हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नामकरण पर विवाद, कांग्रेस ने पंजाब सरकार से किए ये सवाल - कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम से करने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार में आपसी सहमति बन गई है. वहीं, इस सहमति के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. उन्होंने पंजाब सरकार से पूछा है कि, हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय के लिखित कागज निकाल कर देखें. उस समय शहीद भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ हवाई अड्डा बनाने पर लिखित सहमती थी. ऐसे में उम्मीद है भाजपा-जजपा सरकार ने एयरपोर्ट का नाम 'मोहाली' नहीं, चंडीगढ़ ही रखा है.

Randeep Surjewala attacks on airport name
चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने पर रणदीप सूरजेवाला का पंजाब सरकार से सवाल.

By

Published : Aug 21, 2022, 4:15 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा और पंजाब सरकार में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh International Airport) के नाम से करने को लेकर आपसी सहमति बन गई है. पंजाब और हरियाणा की सरकारें शनिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को सहमत हो गई है. वहीं, अब इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress leader Randeep Singh Surjewala) ने हरियाणा और पंजाब सरकार के सामने सवाल खड़े किए हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा कि, 'मान साहेब, बग़ैर कारण विवाद खड़ा करने की बजाय हरियाणा की कांग्रेस सरकार के समय के लिखित काग़ज़ निकालें। शहीद भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ हवाई अड्डा बनाने पर लिखित सहमती थी। उम्मीद है भाजपा-जजपा सरकार ने एयरपोर्ट का नाम “मोहाली” नहीं, चंडीगढ़ ही रखा है क्योंकि असहमती इतनी ही थी।'

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने पर रणदीप सूरजेवाला का पंजाब सरकार से सवाल.

बता दें कि शनिवार को दोनों राज्यों के बीच बैठक हुई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) कहा कि हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब महान शहीद के नाम पर होगा और इस को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार दोनों सहमत हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण और आधुनिकीकरण में हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन का योगदान शामिल है. विस्तार के बाद यह एयरपोर्ट इस क्षेत्र के विकास और औद्योगीकरण को बढ़ावा दे रहा है.

दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान कहा कि इसके निर्माण में हरियाणा की भी बराबर की हिस्सेदारी है इसलिए इसके नाम में पंचकुला शहर का नाम भी जोड़ा जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बारे में हरियाणा की ओर से सिफारिश पंजाब सरकार को भेज दी है और केंद्र सरकार से भी इस विषय में आग्रह किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदला, नया नाम होगा शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details