चंडीगढ़:शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया और कहा कि अपनी बहन की मौत की खबर से मैं बहुत पीड़ा में हूं. राम बिलास शर्मा ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि 1977 में मैं जब बिहार की जेल से वापस आया था, तो पंडित मंगलसेन, पंडित भगवत दयाल के साथ सुषमा स्वराज मुझे रेलवे स्टेशन लेने आई थीं.
ऐसी कोई भी मंजिल नहीं जो सुषमा जी से अछूती रही हो: रामबिलास - प्रेरणा थी सुषमा स्वराज
रामबिलास शर्मा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने की खबर से मैं बहुत पीड़ा में हूं.
सुषमा जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत हानि: रामबिलास
उन्होंने कहा कि मैं उन्हें सरस्वती पुत्री के नाम से बुलाता था. सुषमा जी का जाना मेरी व्यक्तिगत हानि है, वो मेरी प्रेरणा थी. उन्होंने कहा कि 1977 में वह शिक्षा मंत्री देवीलाल सरकार में रहीं, 1983 में उनको बीजेपी में शामिल किया गया. ऐसी कोई भी मंजिल नहीं है जो उनसे अछूती रही हो. वह एक बहुत ही बहादुर बहन थी. विदेश मंत्री के तौर पर बहुत सफल रहीं और लास्ट समय में उन्होंने धारा 370 पर पीएम मोदी को ट्वीट कर धन्यवाद भी दिया.