चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने विपक्ष पर खुलकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में बहुत से धोखे खाए हैं लेकिन उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-पानीपत: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित 4 गिरफ्तार
उन्होंने वर्तमान में इनेलो में चल रही खींचतान पर कहा कि चौधरी देवीलाल तपस्वी व्यक्ति थे, लेकिन उनके उत्तराधिकारी उनकी विरासत को संभाल नहीं पाए. वहीं रामबिलास शर्मा ने एक बार फिर से कांग्रेस की कार्यप्रणाली एवं दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है .
रामबिलास शर्मा का कहना है कि कांग्रेस शुरू से ही राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करती आई है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर संजीवा रेड्डी के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को राष्ट्रपति ना बनाकर वीवी गिरी को राष्ट्रपति चुना था.