चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है. शनिवार को चुनाव प्रचार थमेगा, लेकिन उससे पहले आज दिग्गजों की जंग है. इसी कड़ी में रक्षामंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज हरियाणा में तीन जनसभाएं करेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे.
- सुबह 10.50 बजे बेरी (झज्जर)
- दोपहर 12.35 बजे पृथला (फरीदाबाद)
- दोपहर 2.20 बजे तावडू (गुरुग्राम)
हरियाणा की राजनीति में राष्ट्रीय मुद्दा हावी
आपको बता दें हरियाणा की राजनीति में राष्ट्रीय मुद्दा इस कदर हावी है कि वहां के चुनाव प्रचार में बीजेपी के स्टार प्रचारक आर्टिकल 370 समेत बालाकोट एयर स्ट्राइक, ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं और जनजीवन के लिए हर वक्त जरूरी पानी की किल्लत जैसा गंभीर विषय बड़े नेताओं के भाषण में भी कहीं अंतिम में जगह पाता है. जाहिर है, बीजेपी जानती है कि चुनाव जीतने के लिए सबसे कारगर मुद्दे, जो हमेशा से ट्राइड और टेस्टेड रहे हैं, वो है राष्ट्रवाद, जो जातिवाद और स्थानीय मुद्दे पर भारी पड़ने की क्षमता रखते हैं.