हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के चुनावी रण में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीन जनसभाएं - rajnath singh jhajjar news

रक्षामंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज हरियाणा में तीन जनसभाएं करेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे.

हरियाणा में राजनाथ सिंह की तीन जनसभाएं

By

Published : Oct 18, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 1:10 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है. शनिवार को चुनाव प्रचार थमेगा, लेकिन उससे पहले आज दिग्गजों की जंग है. इसी कड़ी में रक्षामंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज हरियाणा में तीन जनसभाएं करेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे.

  • सुबह 10.50 बजे बेरी (झज्जर)
  • दोपहर 12.35 बजे पृथला (फरीदाबाद)
  • दोपहर 2.20 बजे तावडू (गुरुग्राम)

हरियाणा की राजनीति में राष्ट्रीय मुद्दा हावी
आपको बता दें हरियाणा की राजनीति में राष्ट्रीय मुद्दा इस कदर हावी है कि वहां के चुनाव प्रचार में बीजेपी के स्टार प्रचारक आर्टिकल 370 समेत बालाकोट एयर स्ट्राइक, ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं और जनजीवन के लिए हर वक्त जरूरी पानी की किल्लत जैसा गंभीर विषय बड़े नेताओं के भाषण में भी कहीं अंतिम में जगह पाता है. जाहिर है, बीजेपी जानती है कि चुनाव जीतने के लिए सबसे कारगर मुद्दे, जो हमेशा से ट्राइड और टेस्टेड रहे हैं, वो है राष्ट्रवाद, जो जातिवाद और स्थानीय मुद्दे पर भारी पड़ने की क्षमता रखते हैं.

राष्ट्रीय मुद्दों के मायने
हरियाणा में सेना में काम करने वालों की अच्छी खासी तादाद है. इसलिए प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और उनके नेतृत्व में सेना द्वारा प्रदर्शित किए गए पराक्रम को बीजेपी पूरे जोर-शोर से भुनाने में लगी है. बीजेपी के संकल्प पत्र में स्थानीय मुद्दे पर भी चर्चा की गई है लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों को उछाल कर बीजेपी लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल दिख रहे हैं.

कब है चुनाव?
बता दें कि हरियाणा में इसी महीने विधानसभा चुनाव होना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें: चौधर की जंग: क्या बंसीलाल के गढ़ में किरण चौधरी को मिल पाएगी चुनौती?

Last Updated : Oct 18, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details