चंडीगढ़:अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट में सिविल एन्क्लेव (मतलब जहां से सेना के विमान उड़ान भरते हैं और उतरते हैं) बनाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल मीटिंग बैठक बुलाई है. ये बैठक 28 अप्रैल को दिल्ली साउथ ब्लॉक में होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बैठक हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की मांग पर बुलाई है.
ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले अनिल विज, सिविल एविएशन एयरपोर्ट को लेकर हुई चर्चा
गौरतलब है कि अनिल विज ने दिल्ली में राजनाथ सिंह से अंबाला में जल्द से जल्द डोमेस्टिक एयरपोर्ट का काम शुरू करने की मांग की थी. जिसपर अब रक्षा मंत्री ने बैठक करने का फैसला किया है. बैठक में डिफेंस सेक्रेट्री भारत सरकार, असिस्टेंट चीफ एयर स्टाफ भारत सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सिविल एविएशन, डीसी अंबाला, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के चेयरमैन सहित कई अधिकारी शामिल रहेंगे.