चंडीगढ़: सोमवार दोपहर को चंडीगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली. जहां दिन के वक्त शहर में धूप निकली हुई थी वहीं दोपहर तक अचानक बारिश (chandigarh rain) शुरू हो गई. जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. हालांकि बारिश के बाद तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई, लेकिन बारिश और हवा चलने के बाद लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.
अचानक हुई बारिश की वजह से शहर के लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बारिश की वजह से तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जिससे तापमान घटकर 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. सोमवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.