हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरेंगे राहुल गांधी, 11 अक्टूबर को हरियाणा में कर सकते हैं रैली - rahul gandhi haryana rally

हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल की चुनावी रैलियों की शुरुआत हरियाणा से होगी. हरियाणा में 11 अक्टूबर को राहुल गांधी पहली रैली कर सकते हैं.

हरियाणा-महाराष्ट्र में राहुल गांधी करेंगे चुनावी रैलियां

By

Published : Oct 6, 2019, 2:58 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है. एक तरफ बीजेपी है, जो सत्ता में हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी का ख्वाब देख रही है. इसी ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए कांग्रेस जोर आजमाइश करने में जुट गई है.

11 अक्टूबर को राहुल गांधी की हरियाणा में पहली रैली
खबरें आ रही हैं कि राहुल गांधी हरियाणा में चुनावी जनसभा करेंगे और चुनाव प्रचार की शुरुआत वो हरियाणा से करेंगे. माना जा रहा है कि 11 अक्टूबर को राहुल गांधी हरियाणा में पहली रैली संबोधित कर सकते हैं.

बीजेपी नेता जवाहर यादव का दावा
हालांकि, एक ओर अफवाह है कि राहुल चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वो बीती रात बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं. बीजेपी नेता और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर यादव ने ट्विटर पर दावा किया है कि चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राहुल
हाल ही में राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. इसके बावजूद वह कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं. पार्टी का मानना है कि वह अधिक से अधिक मतदाताओं को अपनी ओर खींच पाएंगे और कांग्रेस की विचारधारा को जनता के बीच पहुंचाने में सफल साबित होंगे. आपको बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक और कांग्रेस के बागी संपत सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर संशय बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details