चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आगामी 21 अक्टूबर को राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में आज का दिन हरियाणा वासियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज यहां दो दिग्गज चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे.
नूंह में राहुल गांधी की जनसभा
जहां पीएम मोदी फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी नूंह जिले में जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. राहुल मेवात के पिछड़ेपन का मुद्दा उठा सकते हैं तो मोदी फरीदाबाद के औद्योगिक विकास और खोए हुए स्वरूप को वापस दिलाए जाने संबंधी बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिना सकते हैं.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- पीएम मोदी की पहली रैली आज बल्लभगढ़ में होगी
- दूसरी व तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी
- चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी.