हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में आज होगा चुनावी 'रण', मोदी-राहुल भरेंगे एक साथ हुंकार

चुनाव प्रचार की कड़ी में आज का दिन हरियाणा वासियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज यहां दो दिग्गज चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे.

By

Published : Oct 14, 2019, 8:28 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:44 AM IST

सोमवार के दिन होगा हरियाणा में चुनावी 'वॉर'

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आगामी 21 अक्टूबर को राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में आज का दिन हरियाणा वासियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज यहां दो दिग्गज चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे.

नूंह में राहुल गांधी की जनसभा
जहां पीएम मोदी फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी नूंह जिले में जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. राहुल मेवात के पिछड़ेपन का मुद्दा उठा सकते हैं तो मोदी फरीदाबाद के औद्योगिक विकास और खोए हुए स्वरूप को वापस दिलाए जाने संबंधी बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिना सकते हैं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी की पहली रैली आज बल्लभगढ़ में होगी
  • दूसरी व तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी
  • चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी.

राहुल गांधी का कार्यक्रम

  • दोपहर 12.30 बजे राहुल गांधी गुरुग्राम पहुंचेंगे
  • सोहना में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे
  • 3 बजे नूंह में जनसभा करेंगे और जनसमर्थन की अपील करेंगे

किस ओर बहेगी सियासी हवा?
गौरतलब है कि आज हरियाणा में दिग्गजों की रैलियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. देखने वाली बात ये होगी कि राजनीतिक दलों के इन स्टार प्रचारकों के दौरे से हरियाणावासियों पर कितना फर्क पड़ता है.

ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर राहुल गांधी की जनसभा के बाद किस तरह की सियासत गर्माती है, क्या कांग्रेस एक बार फिर सत्ता वापसी कर पाएगी या फिर पीएम मोदी और अमित शाह हरियाणा की जनता का दिल जीतकर एक बार फिर प्रदेश बीजेपी की सरकार बनाने में कामयाब हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें: पिहोवा के लोगों के बीच ईटीवी भारत की टीम, जानें क्या है जनता का मूड

Last Updated : Oct 14, 2019, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details