चंडीगढ़: कोविड-19 एक महामारी का रूप लेकर पूरे विश्व में फैल चुका है. लोग किसी भी वस्तु को छूने से बच रहे हैं. चाहे वो पेपर हो लकड़ी या अन्य कोई वस्तु. इसी डर के चलते लोगों ने अपने घरों और दफ्तरों आदि में अखबार बंद करवा दिए हैं. जिसके चलते अखबार के रूप में मिलने वाली रद्दी गलियों में फेरी लगाकर इकट्ठा करने वालों को नहीं मिल पा रही है.
कबाड़ के काम को नुकसान
इन महीनों में क्योंकि बच्चों की परीक्षाएं खत्म हो जाती हैं तो कबाड़ या रद्दी खरीदने वालों का धंधा जोरों पर रहता है. क्योंकि अभिभावक अपनी परीक्षा पास कर चुके बच्चों की पुरानी किताबें रद्दी वालों को दे देते हैं. लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व दे रहा है और किसी भी प्रकार से गरीब तबके के कॉन्टेक्ट में आने से बच रहा है. जिसके चलते रद्दी कबाड़ वालों की दशा बहुत ही दयनीय हो गई है.
कोरोना के कारण काम बंद
धंधा मंदा होने के चलते प्रदेश के तकरीबन सभी रद्दी कबाड़ वाले वापस अपने घरों को जाना चाहते हैं. लेकिन परिस्थितियों में वो अपने घरों को लौटने में भी असमर्थ हैं. क्योंकि प्रशासन द्वारा अपने आप को रजिस्टर कराने वाले लोगों को जो लिंक दिए गए हैं. उन पर दो से तीन बार भी रजिस्टर्ड करवाने के बाद भी प्रशासन की ओर से उन्हें किसी प्रकार का जवाब नहीं मिल पा रहा है.