चंडीगढ़:स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु (pv sindhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीत लिया है. रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही देश भर से पीवी सिंधु (pv sindhu) को शुभकामनाएं मिल रही हैं. हरियाणा के नेताओं और खिलाड़ियों ने भी पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी. स्टार पहलवान गीता फोगाट ने गर्ल्स पावर का जिक्र करते हुए कहा कि देश की छोरियां किसी से कम नहीं है.
टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल के बड़े दावेदार बजरंग पुनिया ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को जीत पर बधाई दी.