चंडीगढ़: मूंगफली उत्पादक किसान को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देते जा रही है. हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर से मूंगफली की फसल को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश की 7 मंडियों में ये खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि सरकार ने इस बार मूंगफली की फसल एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया है. इस फसल की खरीद 1 नवंबर से 5275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हिसार जिले में हिसार और आदमपुर, फतेहाबाद में फतेहाबाद और भट्टू कला, सिरसा जिले में नाथूसरी चोपटा, एलानाबाद और कालावाली में खरीद होगी.