चंडीगढ़: सोनीपत के खरखौदा में हुए शराब घोटाले को लेकर लगातार हरियाणा की राजनीति गरमा रही है और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी इससे संबंधित कई मामले चल रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में खरखौदा थाने के एएसआई रहे जयपाल जो कि फिलहाल जेल में बंद हैं उनके द्वारा जमानत की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई.
याचिका में भी कहा गया कि उन पर चल रही डिपार्टमेंट की इंक्वायरी पर रोक लगाई जाए. इस मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को 27 अगस्त के लिए जवाब तलब किया है और साथ ही जयपाल पर चल रही डिपार्टमेंटल जांच पर भी तब तक के लिए रोक लगा दी.
याचिकाकर्ता जयपाल ने कहा कि वह हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में 23-11-1987 में भर्ती हुआ था और सोनीपत में एएसआई के रैंक पर काम कर रहा है और उसे उसके काम और व्यवहार को देखते हुए 15 कमेंडेशन सर्टिफिकेट भी और कई कैश अवार्ड भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-नूंह में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त मिलेंगी सैनिटरी पैड
याचिकाकर्ता ने ये भी कहा कि उससे डिपार्टमेंटल इंक्वायरी में फंसाया जा रहा है और जो उस पर आरोप लगाए गए हैं कि वह ड्यूटी के दौरान लापरवाही दिखाते थे वह बिल्कुल गलत है और उसमें यह भी कहा गया है कि वह गैर कानूनी वारदातों में शामिल थे जिसमें शराब माफिया के साथ वह मिले हुए थे और अपने से सीनियर हायर अथॉरिटीज की बातों को नहीं मानते थे.
उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट की ओर से की जा रही जांच में कहीं ना कहीं उनको ही गलत दिखाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें गलत तरीके से दो क्रिमिनल केस में फसाया जा रहा है इसलिए उनके ऊपर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी पर रोक लगाई जाए. हाईकोर्ट ने डिपार्टमेंटल इंक्वायरी पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है.