चंडीगढ़: 2018 में अमित नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पेड़ पर लटकी मिली थी. इसके बाद यह मामला काफी चर्चाओं में रहा था. मामला सामने आने के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस की तरफ से मृतक के ही मौसेरे भाइयों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस की तरफ से 302 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया मगर उसके बाद इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस की तरफ से आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के चलते मृतक के पिता ने इस मामले में डीजीपी से लेकर सभी उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई मगर गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद अब मृतक के पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एसपी समेत हरियाणा सरकार को नोटिस भेजकर मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने 28 फरवरी तक मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के बाद पूरे हरियाणा में लागू हुआ ये ट्रैफिक नियम, मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस