चंडीगढ़:देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 152 पास कर चुके हैं. जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूली हुई हैं. वहीं लगभग 22 लोग अब तक ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर बात की. इस दौरान ज्यादातर ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही.
वहीं चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने बताया कि जब तक पूरे देश में लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक चंडीगढ़ में भी लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है. देश में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ में लॉकडाउन की अवधि तब तक जारी रहेगी जब तक देश में लॉकडाउन जारी रहेगा.
जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा, तब तक चंडीगढ़ में भी लॉकडाउन जारी रहेगा- बदनौर - indications of continuation lockdown in chandigarh
चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने बताया कि जब तक देश में लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक चंडीगढ़ में भी लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है. देश में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. इसी को देखत हुए ये निर्णय लिया गया है
चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल ने दिए लॉकडाउन जारी रहने के संकेत
चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 7 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर चुके हैं. वहीं 12 कोरोना के मरीज चंडीगढ़ के अस्पतालों में भर्ती हैं जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.