चंडीगढ़:आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी (bhagwant mann getting married) है. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है और मेहमान भी पहुंचने लगे हैं. शादी समारोह बहुत ही सादा रखा गया है जिसमें परिवार वालों के अलावा गिने चुने मेहमान ही शामिल होंगे. भगवंत मान की शादी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर से हो रही है. गौरतलब है कि ये भगवंत मान की दूसरी शादी है. मान का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.
अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा पहुंचे-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भगवंत मान की शादी में चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ पहुंचते ही राघव चड्ढा ने भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है.
दूल्हा बने भगवंत मान- शादी के लिए तैयार हुए भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की तस्वीरें भी सामने आ (bhagwant mann marriage photos) रही हैं. जिसमें भगवंत मान पीली पगड़ी में शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं जबकि उनके साथ बैठी हुई डॉ. गुरप्रीत कौर शादी के लाल जोड़े में नजर (bhagwant mann wife) आ रही हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री की शादी को देखते हुए चंडीगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.