चंडीगढ़: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के इस कठिन वक्त में जहां कई चीजों की काला बाजारी शुरू हो गई है तो वहीं रोजमर्रा की खाद्य सामग्री की कीमतों में उछाल आ गया है.
भारतीय रसोई की शान माने जाने वाली दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जा रहा है. जिस के कारण वाहनों आदि के आवागमन पर रोक है, इस रोक व जमाखोरी के कारण आम आदमी की रसोई में रोज उपयोग में आने वाली दाल महंगी हो गई हैं. कई दालों की कीमतों में 2 से 10 रुपये तक प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है.
लॉकडाउन में दालों की कीमतों में उछाल इस विषय पर किराना स्टोर संचालकों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से खाद्य सामग्री के आने में दिक्कत आ रही है. वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद है. कई लोगों ने काला बाजारी करने की नीयत से दालों का स्टॉक कर लिया. इन सब की वजह से अरहर की दाल 500 रुपये प्रति क्विंटल और राजमा के मूल्य में 1000 रुपये तक का इजाफा हुआ है, लेकिन अब कुछ छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.
वहीं इस विषय पर ग्राहकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दाल के मूल्यों में वृद्धि लॉकडाउन की वजह से हुई है. क्योंकि ट्रांसपोटेशन बंद है और दुकानदारों के पास समान समय व पूरा नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रहकों का मानना है कि इस बढ़ती महंगाई का कारण कोरोना की वजह से किया गया लॉकडाउन हैं.
ये भी पढ़ें- साम्प्रदायिकता कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है: अनिल विज