चंडीगढ़ः आज तक आपने राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र बनते देखे होंगे लेकिन अब ईटीवी भारच जनता को मौका दे रहा है अपना घोषणा पत्र बनाने का. इस प्रोग्राम का मकसद है कि जनता के असली मुद्दे राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचें और उन्हें पार्टियों के घोषणा पत्र में जगह मिले.
आपकी समस्या को कैसे मिलेगी घोषणा पत्र में जगह
जनता की समस्याएं जानने के लिए लगातार ईटीवी भारत की टीम विधानसभा क्षेत्रों के शहरों और गांवों में जाकर जनता से बात कर रही है. और उनकी समस्याएं राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचा रही है. लेकिन आप इस खबर पर कमेंट करके अपनी समस्या रख सकते हैं. फेसबुक पर ईटीवी भारत हरियाणा के पेज पर जाकर आप अपना सवाल कमेंट में लिख सकते हैं. ईटीवी भारत हरियाणा के ट्विटर पर भी आप लिख सकते हैं.
बहुत हुई नेतागीरी
दरअसल नेतागीरी से जनता परेशान हो चुकी है बड़े-बड़े राजनीतिक मंचों से जनता के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन अवाम की आवाज कोई नहीं सुनता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज.
ये भी पढ़ें- अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के अध्यापकों और छात्राओं के साथ जनता का घोषणा पत्र
अब होगी जनतागीरी
ईटीवी भारत पर अब नेतागीरी नहीं जनतागीरी होगी क्योंकि ईटीवी भारत आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म दे रहा है जिस पर आप न सिर्फ अपनी बात रख सकते हैं बल्कि राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में आपकी समस्या को जगह मिल सकती है.