हरियाणा

haryana

By

Published : Sep 23, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 5:24 PM IST

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: बहुत हुई नेतागीरी, ईटीवी भारत पर पहली बार जनता पेश करेगी अपना चुनावी घोषणा पत्र

सियासी दल हर चुनाव से पहले जनता का वोट पाने के लिए तमाम वादे करते हैं. लेकिन ईटीवी भारत ने पहली बार जनता का घोषणा पत्र पेश करने का बीड़ा उठाया है. अपनी इस खास मुहिम में जनता अपना घोषणा पत्र बनाएगी और उस घोषणा पत्र को ईटीवी भारत लोगों के नुमाइंदो तक पहुंचाएगा ताकि राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में जनता के असली मुद्दों को जगह मिल सके.

public reaction on assembly election

चंडीगढ़ः आज तक आपने राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र बनते देखे होंगे लेकिन अब ईटीवी भारच जनता को मौका दे रहा है अपना घोषणा पत्र बनाने का. इस प्रोग्राम का मकसद है कि जनता के असली मुद्दे राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचें और उन्हें पार्टियों के घोषणा पत्र में जगह मिले.

आपकी समस्या को कैसे मिलेगी घोषणा पत्र में जगह
जनता की समस्याएं जानने के लिए लगातार ईटीवी भारत की टीम विधानसभा क्षेत्रों के शहरों और गांवों में जाकर जनता से बात कर रही है. और उनकी समस्याएं राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचा रही है. लेकिन आप इस खबर पर कमेंट करके अपनी समस्या रख सकते हैं. फेसबुक पर ईटीवी भारत हरियाणा के पेज पर जाकर आप अपना सवाल कमेंट में लिख सकते हैं. ईटीवी भारत हरियाणा के ट्विटर पर भी आप लिख सकते हैं.

बहुत हुई नेतागीरी, अब होगी जनतागीरी, ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज

बहुत हुई नेतागीरी
दरअसल नेतागीरी से जनता परेशान हो चुकी है बड़े-बड़े राजनीतिक मंचों से जनता के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन अवाम की आवाज कोई नहीं सुनता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज.

ये भी पढ़ें- अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के अध्यापकों और छात्राओं के साथ जनता का घोषणा पत्र

अब होगी जनतागीरी
ईटीवी भारत पर अब नेतागीरी नहीं जनतागीरी होगी क्योंकि ईटीवी भारत आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म दे रहा है जिस पर आप न सिर्फ अपनी बात रख सकते हैं बल्कि राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में आपकी समस्या को जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- कालांवाली विधानसभा की जनता का घोषणा पत्र, युवाओं को चाहिए रोजगार

नहीं चलेगी झूठी दावेदारी
चुनाव के वक्त नेता जनता से बहुत सारे वादे करते हैं लेकिन उनमें से कितने पूरे होते हैं ये किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत आपको मौका दे रहा है जहां आप नेताओं के वादों की पोल खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला और अंबाला छावनी के सफाई कर्मचारी चाहते हैं पक्के रोजगार की हो व्यवस्था

जनता मांगे अपनी हिस्सेदारी
जनता अब नेतागीरी पर विश्वास नहीं रखती क्योंकि जनता अब हिस्सेदारी चाहती है. लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है तो जनता की हिस्सेदारी होना जरूरी है. इसलिए जुड़िए ईटीवी भारत के साथ और लाइए अपने प्रदेश में बदलाव.

ये भी पढ़ें- सोनीपत विधानसभा सीट से जनता का घोषणा पत्र, 'नहीं दिया ध्यान तो चुनावों में होगा बहिष्कार'

ईटीवी भारत करेगा आपकी पैरोकारी
ईटीवी भारत जनता की न सिर्फ पैरोकारी करेगा. बल्कि उसको मौका भी दे रहा है अपनी बात रखने का. नेताओं तक अपनी परेशानी पहुंचाने का.

Last Updated : Sep 23, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details