हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

8 जनवरी की हड़ताल को लेकर रोडवेज कर्मचारी दो फाड़ - हरियाणा रोडवेज न्यूज

8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के शामिल होने को लेकर कर्मचारी संगठन अलग-अलग बयान दे रहे हैं. वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि प्रदेश के रोडवेज कर्मचारी हड़ताल में हिस्सा नहीं लेंगे.

roadways strike
roadways strike

By

Published : Jan 7, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:38 PM IST

चंडीगढ़ः 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के शामिल होने को लेकर प्रदेश में रोडवेज की कर्मचारी यूनियनों में ही दो फाड़ हो गया है. कोई कर्मचारी यूनियन हड़ताल में शामिल होने की बात कर रही है तो किसी कर्मचारी यूनियन का नेता कह रहा है कि उसका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं होगा. वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का भी कहना है कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हो रहे हैं.

हड़ताल में शामिल नहीं हो रहे रोडवेज कर्मचारी - परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार ने को ही स्पष्ट कर दिया था कि रोडवेज किसी तरह की हड़ताल में शामिल नहीं हो रही और प्रदेश में विभाग की कोई हड़ताल नहीं हो रही है.

अलग-अलग बयानों ने बढ़ाई कंफ्यूजन, क्लिक कर देखें.

ये भी पढ़ेंः- रेलवे के निजीकरण का विरोध, हिसार में रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारी यूनियनों के अलग-अलग बयान
इधर रोडवेज विभाग की यूनियनों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने को लेकर अलग-अलग रुख सामने आ रहा है. जहां हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के नेता दलबीर किरमारा का कहना है कि संगठन 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जरूर शामिल होगा, क्योंकि यह पूरे देश से संबंध रखती है. तो वहीं आल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह मलिक ने कहा कि हमारे कोई कर्मचारी इस हड़ताल का हिस्सा नही बनेंगे और अपना काम सुचारू रूप से जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः- राहुल-प्रियंका गांधी का बार-बार यूनिवर्सिटी जाने का नतीजा है JNU में हुई हिंसा- विज

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details