चंडीगढ़:PUBG गेम की वजह से लगातार बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. ये गेम की वजह से कई बच्चों की जान चली गई है. पब्जी ने अब भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग को लिखा है कि जून 2020 तक गेम को लेकर कई सेफगार्ड लाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों पर पब्जी गेम का कोई गलत प्रभाव ना पड़े. उन्होंने अपना प्रस्ताव भी मिनिस्ट्री के साथ साझा किया है. मिनिस्ट्री ने ये प्रस्ताव चंडीगढ़ के वकील एचसी अरोड़ा के साथ साझा किया है और 12 जून तक इस पर उनकी राय मांगी है. क्योंकि हाई कोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने पब्जी गेम को बंद करने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी.
वकील एचसी अरोड़ा ने बताया कि पब्जी ने पहले तो अपने लेटर में लिखा था कि पब्जी गेम से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि मिनिस्ट्री को पब्जी की ओर से हाल ही में भेजें, इस लेटर में उन्होंने गेम खेलने के समय को कम करने और ओटीपी आधारित पाबंदी लगाने का प्रस्ताव भी रखा है. मिनिस्ट्री को दिए जवाब में पब्जी ने छोटे बच्चों के लिए 5 घंटे तक समय रखने का लिखा है. उन्होंने कहा है कि जून 2020 गेम को खेलने के लिए पहले 2 घंटे फिर 1 घंटे का ब्रेक 3 घंटे खेलने पर ओटीपी भेजा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे खेलने की अनुमति देने जैसे प्रस्ताव रखे हैं, हालांकि बड़े लोगों को ज्यादा घंटे गेम खेलने की अनुमति दिए जाने की भी बात लिखी है.