हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रेल मंत्रालय की PSC कमेटी के सदस्यों ने किया चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण - सुविधाएं

रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा कमेटी यानी पीएससी के टीम के सदस्यों ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया. टीम ने अपने दौरे में रेलवे स्टेशन की हर जगह को जांचा.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Jul 29, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 1:19 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार को रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा कमेटी पीएससी के सदस्यों द्वारा चंडीगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया. इस टीम ने चंडीगढ़ स्टेशन पर सभी सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही जहां-जहां पर कमी पाई गई, उसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि उन्हें जल्द ही ठीक किया जाए.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की वारदात

सोमवार को रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा कमेटी यानी पीएसी के टीम के सदस्यों ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया. टीम ने अपने दौरे में रेलवे स्टेशन कि हर जगह को जांचा. उन्होंने स्टेशन पर सफाई, शौचालय, पीने का साफ पानी, यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधाएं, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि की जांच की टीम के सदस्य है.

क्लिक कर देखें वीडियो

वीर कुमार यादव ने कहा कि वे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं. यहां पर यात्रियों के लिए पीने का साफ पानी शौचालयों की सुविधा विकलांगों के लिए व्हील चेयर यात्रियों के लिए लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधाएं दुरुस्त हैं.

स्टेशन पर वेटिंग रूम भी साफ-सुथरे हैं और प्लेटफार्म पर भी सफाई का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कुछ कमियां पाई गई हैं जिन्हें दूर करने के लिए स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दे दिए गए हैं.

ये कमियां मिली
वीर कुमार यादव ने कहा कि स्टेशन पर जो सबसे बड़ी कमी पाई गई है वो है सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी का खराब होना. क्योंकि स्टेशन पर सुरक्षा बेहद जरूरी है. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों का दुरुस्त होना भी आवश्यक है.

इन कैमरों को हटाकर यहां पर हाई क्वालिटी के नए कैमरे लगाना जरूरी है. इसके बारे में निर्देश दे दिए गए हैं जिससे स्टेशन पर जल्द ही हाई क्वालिटी के नए कैमरे लगा दिए जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन पर ज्यादातर सुविधाएं मौजूद हैं.

Last Updated : Jul 29, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details