हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानी के बढ़े दामों के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन - Chandigarh Congress Protest

चंडीगढ़ और उसके आसपास के गांव के लोगों ने सेक्टर 17 में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी निगम द्वारा बढ़ाए गए पानी के दामों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

Protest against increasing water rate in Chandigarh
Protest against increasing water rate in Chandigarh

By

Published : Mar 17, 2021, 8:23 AM IST

चंडीगढ़ः शहर में पानी के बिलों को नगर निगम द्वारा बढ़ाए जाने को लेकर लोगों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. मंगलवार को सेक्टर-17 के पुल के पास पेंडु (गांवों) संघर्ष कमेटी चंडीगढ़ के 23 गांवों के लोगों की ओर से पानी के रेट बढ़ाने को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गांवों के उम्र-दराज लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे. गांव की महिलाएं भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला, कॉलोनाइजर्स से नहीं वसूले गए 15216 करोड़- कैग

कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गुरप्रीत सिंह सोमल ने कहा कि नगर निगम की ओर से एकाएक पानी के बिलों में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा निगम की ओर से सीवरेज सैस भी लिया जा रहा है. जिसे वापस करने के लिए आज धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में चंडीगढ़ के आसपास के 23 गांवों के लोगों सहित शहर के काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंःअच्छी खबर: शहरों में खेती वाली जमीन पर नहीं लगेगी प्रॉपर्टी टैक्स

कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह पलसौरा ने कहा कि निगम की ओर से जिस तरह से पीने के पानी का बिलों को बढ़ाया गया है,ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नगर निगम को बढ़ाए गए बिलों को तुरंत वापस लेना जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःहिसार के अग्रोहा में भयंकर सड़क हादसा: 3 लोगों की मौत, 11 घायल

चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं नेताओं ने भी बीजेपी पार्षदों के घरों के बाहर गुलाब का फूल और मेमोरेंडम देक विरोध जताया गया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक निगम में बैठे भाजपा के मेयर और पार्षद पानी के बिलों को कम नहीं करते उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस को उन्हें तितर बितर करने के लिए कई बार पानी की बौछार करनी पड़ी. इसके बावजूद उनका प्रदर्शन भाजपा पार्षद के घरों के सामने जारी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details