चंडीगढ़:सोनभद्र कांड में पीड़ितों के परिजनों एवं घायलों से मिलने जा रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रोक दिया गया. जिसके बाद जींद, फतेहाबाद सहित कई जिलों में कांग्रेसी भड़क उठे और कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर विरोध किया.
योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, कहा- साजिश की शिकार हुईं प्रियंका गांधी - against CM Yogi
यूपी के सोनभद्र में 10 आदिवासियों की हत्या की वारदात को लेकर पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए गई प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए जाने पर हरियाणा कांग्रेस यूपी सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आई है.
योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी,
'लोकतंत्र की हत्या'
प्रियंका की गिरफ्तारी के विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर अराजकता फैलाने और पक्षपात पूर्ण ढंग से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विपक्ष को प्रताड़ित कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या करके यूपी के सीएम और पीएम मोदी के कहने पर प्रियंका गांधी को रोका गया.