हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर फंसा पेंच - haryananews

राजधानी के हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर किए जाने का मसला 11 वर्षों से चंडीगढ़ और मोहाली की राजनीति में फंसा हुआ है जिसका शीघ्र हल निकालना चाहिए और हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए.

हवाई अड्डे पर फंसा पेंच

By

Published : Feb 25, 2019, 8:41 PM IST

चंडीगढ़: सत्यमेव जयते, सरदार कुलबीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन, अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से चंडीगढ़ में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में तीनों संगठनों ने कहा कि 10 सालों से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह के नाम पर किए जाने का मसला चंडीगढ़ और मोहाली की राजनीति में फंसा हुआ है.

हवाई अड्डे पर फंसा पेंच


अधिकारियों से लेकर मंत्री स्तर तक पर प्रयास भी हुए लेकिन दोनों राज्य सरकारों के रवैये के कारण आज तक एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर नही हो सका है. केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने उचित रास्ता निकालने के लिए अधिकारियों की कमेटी तो बनाई लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय से पहले मंत्रालय दोनों राज्य सरकारों के बीच आप सहमति चाहता है.


नागर विमानन मंत्रालय अवर सचिव और जन सूचना अधिकारी एसवी रमन्ना द्वारा कादीपुर दिल्ली के हरपाल राणा को 27 सितंबर 2017 के पत्र के माध्यम से सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी में माना है कि पंजाब सरकार जहां मोहाली लगवाना चाहती है वहीं हरियाणा सरकार चंडीगढ़ लगाना चाहती है.


संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द इस विषय का समाधान किया जाए और कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, इनेलो आदि सभी पार्टियों से अनुरोध करते हैं कि इस विषय पर जल्द से जल्द आम सहमति बना कर विषय का समाधान करें जिससे शहीदों के नाम के साथ राजनीति ना हो शहीदों का सम्मान बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details