चंडीगढ़:हरियाणा के आठ शहरों की हवा फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. गुरुवार को जब सीपीसीबी की ओर से आंकड़ें जारी हुए तो उनमें हरियाणा के आठ शहरों के हवा की गुणवत्ता खराब पाई गई. आकड़ों के मुताबिक प्रदूषण स्तर बढ़ने से अंबाला, करनाल, जींद, कुरुक्षेत्र, पलवल, पानीपत और यमुनानगर में हालात बेहद खराब हैं.
यहां के हवा की गुणवत्ता रही बेहद खराब
इतना ही नहीं इसके अलावा बता अगर कैथल, हिसार, भिवानी की करें तो यहां की हवा की गुणवत्ता खराब रही. हवा की गति करीब 4 किमी प्रति घंटा रही, जबकि इसकी सामान्य रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए. वहीं, मिक्सिंग हाइट भी औसतन 6 किमी से गिरकर 1.5 किमी पर आ गई.
प्रदेश में 48 घंटों तक कोहरे की संभावना
हरियाणा के कई शहरों में गुरुवार को रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि दिन के तापमान में गिरावट दर्ज गई. रोहतक में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से रोहतक का दिन और नारनौल की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही है. चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.