हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक्सिस बैंक में 4 करोड़ की चोरी का मामला: वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, छापेमारी जारी

एक्सिस बैंक में हुई 4 करोड़ की चोरी करने वाला आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस की टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Chandigarh Axis Bank four crores stealing
वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, छापेमारी जारी

By

Published : Apr 12, 2021, 4:57 PM IST

चंडीगढ़: रविवार अलसुबह सेक्टर 34 के एक्सिस बैंक में एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा 4 करोड़ रुपए की चोरी को अंजाम देने के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को नहीं पकड़ पाई है और कई जगहों पर छापेमारी जारी है.

वारदात के वक्त पंजाब पुलिस के चार मुलाजिम भी थे ड्यूटी पर

जिस समय गार्ड ने बैंक में चोरी की उस दौरान उसके साथ पंजाब पुलिस के चार मुलाजिम भी ड्यूटी पर थे लेकिन उन्हें भी चोरी का पता नहीं चला. पुलिस वारदात के वक्त मौजूद पंजाब पुलिस के कर्मचारियों और अन्य सिक्योरिटी गार्डों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि आरोपी सुमित मोहाली के गांव सोहाना का रहने वाला है.

वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, छापेमारी जारी

नोटों की गिनती करने पर हुआ चोरी का खुलासा

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड सुमित बैंक में ठेकेदार के माध्यम से नौकरी पर लगा था. आरोपी बैंक में 3 साल से नौकरी कर रहा था और उसकी ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी. बैंक में 11 ट्रंक पड़े थे लेकिन जांच के बाद जब पाया तो 10 में कैश पूरा था और 11वीं ट्रंक से कैश गायब था. जिसके बाद खंगालना शुरू की सीसीटीवी की फुटेज जिसमें सुमित नामक सिक्योरिटी गार्ड चोरी करता हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में 4 करोड़ की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पैसों से भरे बक्से का ताला नहीं तोड़ा था बल्कि ट्रंक को पीछे से काटकर उसमें से पैसे निकाले थे. पुलिस सभी बक्सों की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी ने किस बक्से में से पैसे निकाले थे. पुलिस उस वक्त मौजूद सभी कर्मियों के बयान भी दर्ज कर रही है और पुलिस को शक है कि इस वारदात में कोई और भी शामिल हो सकता है.

आरोपी बार-बार जा रहा था बैंक से बाहर

बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि आरोपी सुमित बार-बार बैंक से बाहर जा रहा था. हर बार वो रूपयों का बंडल को बाजू के नीचे छुपाए हुए था. ये साफ नहीं हो पाया है किसने रुपए कहां छुपाए थे. करोड़ों रुपए गायब करने के बाद आरोपी 3 बजे बैंक से गायब हो गया.

ये भी पढ़ें:झारखंड से हरियाणा का 17 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार, जानिए कैसे पराठे बने जेल का कारण

इस वारदात को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस आरोपी का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है और पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी भी की है लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details