हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसान सम्मान निधि: 12वीं किस्त जारी होने से हरियाणा के 20 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंचा पैसा - हरियाणा के किसानों को सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी. हरियाणा के लगभग 20 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है. इससे पहले 11 किस्तों में हरियाणा के किसानों को 3754.67 करोड़ की राशि मिली थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर से ये लाइव प्रसारण देखा.

हरियाणा के किसानों को सम्मान निधि
हरियाणा के किसानों को सम्मान निधि

By

Published : Oct 17, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 3:33 PM IST

चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन (PM Kisan Samman Sammelan 2022) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को 16 सौ करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे ही देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सके, इसके लिए ऑलनाइन मंडी ई नाम (e-NAM) के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. इस योजना के शुरू होने के बाद से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की योजना है. इस योजना के पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये यानी सालाना 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है. इसी कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 12वीं किस्त जारी कर दी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये पाने वाले किसान अपना नाम https://pmkisan.gov.in पर देख सकते हैं.

देश के लाखों किसानों के लिए ये ये दीवाली तोहफा है.त्योहार के मौके पर सरकार ने उनके खाते में पैसा भेज दिया. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल ये ट्वीट भी किया था. इसस पहले केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें जारी कर चुकी है. हलांकि कई किसानों ने इस बारे में शिकायत भी की है कि तकनीकी गड़बड़ियों के चलते उनके खातों में ये पैसा नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत ₹16,000 करोड़ जारी करेंगे

Last Updated : Oct 17, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details