चंडीगढ़: हरियाणा में खिलाड़ियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त (players scholarship date extended in haryana) कर दिया गया है. बता दें कि हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाड़ियों से आवेदन आवेदन आमंत्रित कराए गए थे. लेकिन अब इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.
Scholarship Date Extended in Haryana: खिलाड़ियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की बढ़ाई गई तिथि, 31 तक कर सकेंगे आवेदन - हरियाणा ताजा समाचार
खिलाड़ियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया (players scholarship date extended in haryana) है. आवेदन तिथि बढ़ाए जाने को लेकर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आवेदक अब 31 अगस्त तो आवेदन कर सकेंगे.
प्रतियोगिता के आधार पर दी जानी है छात्रवृत्ति:खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा (Department of Sports and Youth Program Haryana) ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाड़ियों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है. विभाग द्वारा 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों और 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले खिलाड़ियों से वर्ष 2021-2022 यानि की 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के दौरान राज्यीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
खिलाड़ियों को देना होगा शपथ पत्र:विभाग ने बताया कि खिलाड़ी को आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र की प्रतियां और नशीले पदार्थों और समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त न होने के संबंध में शपथ पत्र साथ लगाना होगा. उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र का नमूना, पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है.