हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चहल की फिरकी से लेकर हुड्डा के छक्कों तक, IPL 2021 में हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - इंडियन प्रीमियर लीग 2021

9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में हरियाणा के ये छह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए इन सभी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

IPL 2021
IPL 2021

By

Published : Apr 1, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:27 AM IST

चडीगढ़:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज होने में अब महज चंद दिन रह गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड को तीनों प्रारूपों में मात देने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर से तैयारियों में जुट गए हैं.

9 अप्रैल से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे मंहगे लीग के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस का उत्साह भी चरम पर है. वहीं, हरियाणा की नजर अपने उन छह खिलाड़ियों पर हैं जो अलग-अलग फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हुए खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़े- सिमरन कौर ने सीनियर खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए जीता गोल्ड, देश के लिए ओलंपिक पदक जीतना है सिमरन का सपना

1. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

जींद के रहने वाले चहल को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी गेंदबाजी को ही अपने नाम की पहचान बना दिया है. वे घरेलू क्रिकेट में हरियाणा टीम की ओर से खेलते हैं.

साल 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल करियर का आगाज करने वाले चहल पिछले काफी सालों से विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं. 2011 से लेकर अब तक चहल कुल 99 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7.67 की इकॉनमी से 121 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन में भी उनसे फैंस को वही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसके लिए वे जाने जाते हैं.

2. नवदीप सैनी

नवदीप सैनी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मुख्य रूप से हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. सैनी अपनी स्विंग गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशानी में डालते रहे हैं.

सैनी ने साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था जहां फ्रैंचाइजी ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन अगले ही साल जनवरी में हुई नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. उन्होंने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं और कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया

हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में जो अपने बल्ले से धमाल मचाया था उसके बाद उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मैच में 31 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. तेवतिया ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सात छक्के लगाए थे.

राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2014 में राजस्थान के साथ ही की थी. इसके अलावा वे आईपीएल में पंजाब और दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल में खेले गए कुल 34 मैचों में उन्होंने 366 रन बनाए हैं और 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

राहुल को उनके पिछले साल के प्रदर्शन से काफी फैन फॉलोइग मिली है और इस बार भी सभी उनसे उसी धमाके की उम्मीद कर रहे हैं.

4. दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

आईपीएल के जाने माने खिलाड़ी दीपक हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. साल 2014 में लीग में राजस्थान के लिए अपना डेब्यू करने वाले इस ऑलराउंडर ने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ सुर्खियां बटोरी थी. राजस्थान के अलावा वे सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके हैं.

आईपीएल में खेले गए कुल 68 मैचों में दीपक ने 625 रन बनाए है और 7 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. पिछले सीजन में उन्होंने सात मैचों में 101 रन बनाए थे. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था.

5. वैभव अरोड़ा

वैभव अरोड़ा

अंबाला के रहने वाले वैभव अरोड़ा को इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में जगह मिली है. उन्हें केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा है.

वैभव ने 9 दिसंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. करियर का पहला आईपीएल होने के नाते उनके लिए ये आईपीएल बहुत ही खास है.

इस खिलाड़ी ने खेले गए आठ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2.97 की इकॉनमी से 29 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में पांच मैचों में 5.16 की इकॉनमी से आठ विकेट झटक चुके हैं.

6. शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद

हरियाणा के मेवात में जन्में शाहबाज ने आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से डेब्यू किया था. इस सीजन उन्हें दो मैच में खेलने का मौका मिला था और इन दो मैचों में उन्होंने 44 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे.

एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शाहबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. खेले गए 21 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 435 रन और 18 विकेट दर्ज है. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13 मैच खेले है और 32.88 की औसत से 559 रन बनाए है. इसके अलावा शाहबाज ने 37 विकेट भी झटके हैं.

अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो खेले गए 23 मैचों में उन्होंने 119.20 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं और 21 विकेट अपने नाम किए है. आईपीएल के 14वें सीजन में वे विराट कोहली की आगुवाई वाली आरसीबी की ओर से खेलते दिखेंगे.

ये भी पढ़े- एक अप्रैल से शुरू हो रहा नया वित्तीय वर्ष, हरियाणा में ऐसे बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details