चडीगढ़:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज होने में अब महज चंद दिन रह गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड को तीनों प्रारूपों में मात देने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर से तैयारियों में जुट गए हैं.
9 अप्रैल से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे मंहगे लीग के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस का उत्साह भी चरम पर है. वहीं, हरियाणा की नजर अपने उन छह खिलाड़ियों पर हैं जो अलग-अलग फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हुए खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
1. युजवेंद्र चहल
जींद के रहने वाले चहल को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी गेंदबाजी को ही अपने नाम की पहचान बना दिया है. वे घरेलू क्रिकेट में हरियाणा टीम की ओर से खेलते हैं.
साल 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल करियर का आगाज करने वाले चहल पिछले काफी सालों से विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं. 2011 से लेकर अब तक चहल कुल 99 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7.67 की इकॉनमी से 121 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन में भी उनसे फैंस को वही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
2. नवदीप सैनी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मुख्य रूप से हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. सैनी अपनी स्विंग गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशानी में डालते रहे हैं.
सैनी ने साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था जहां फ्रैंचाइजी ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन अगले ही साल जनवरी में हुई नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. उन्होंने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं और कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
3. राहुल तेवतिया
हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में जो अपने बल्ले से धमाल मचाया था उसके बाद उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मैच में 31 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. तेवतिया ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सात छक्के लगाए थे.
राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2014 में राजस्थान के साथ ही की थी. इसके अलावा वे आईपीएल में पंजाब और दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल में खेले गए कुल 34 मैचों में उन्होंने 366 रन बनाए हैं और 24 विकेट अपने नाम किए हैं.