चंडीगढ़:कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी अहम भूमिका निभा रही है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनर की जरूरत भी रहती है. दूसरी ओर लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि वैक्सीन लगवाने के कितने दिन के बाद प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. इस बारे में हमने वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ. रमणीक सिंह बेदी से बात की.
डॉक्टर बेदी ने बताया कि इस बारे में कई तरह की रिसर्च की गई है. जैसे अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उसे नेगेटिव होने के 3 हफ्तों के बाद प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. 3 हफ्ते का समय इसलिए दिया जाता है ताकि मरीज के शरीर में पर्याप्त एंटी बॉडी का निर्माण हो सके.
इसी तरह अगर किसी व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है तो उसे भी तीन हफ्तों के बाद ही प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. क्योंकि वैक्सीन लगवाने के तीन हफ्तों के बाद उसके शरीर में एंटी बॉडी पूरी तरह से बन चुकी होगी.