हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर - मेरठ टोल पर दिखा सुशील कुमार

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीम लगातार छापे मार रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.

photograph-of-wrestler-sushil-kumar-goes-viral
मेरठ टोल पर दिखा एक लाख का इनामी पहलवान सुशील कुमार

By

Published : May 20, 2021, 7:23 PM IST

Updated : May 20, 2021, 7:38 PM IST

चंडीगढ़:ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीम लगातार छापे मार रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. ईटीवी भारत के हाथ सुशील पहलवान की एक तस्वीर लगी है. जिसमें सुशील एक गाड़ी में बैठा दिख रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये तस्वीर मेरठ टोल प्लाजा की है.

इस तस्वीर में हत्या का आरोपी सुशील कुमार एक गाड़ी में बैठा दिख रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये तस्वीर मेरठ टोल की 6 मई की है, जबकि छत्रसाल स्टेडियम में 4 और 5 मई की रात को सागर पहलवान की हत्या की गई थी. बहरहाल पुलिस इसी कार नंबर के आधार पर सुशील कुमार की तलाश कर रही है. इसके अलावा सुशील कुमार के बगल में बैठे शख्स की भी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-आत्मसमर्पण की कोशिश में फरार हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार, जानिए क्या है वजह

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील दिल्ली के आसपास ही कहीं छिपा हुआ हो सकता है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि सुशील पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. इतना ही नहीं सुशील कुमार बेहद प्रोफ़ेशनल तरीके से पुलिस को चकमा दे रहा है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार? मृतक पहलवान के परिजनों ने लगाए ये बड़े आरोप

इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने भी सुशील की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है. स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली पुलिस की कई टीमें सुशील की तलाश में जुटी हैं. सुशील पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है.

ये भी पढ़ें-मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने अब दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

Last Updated : May 20, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details