चंडीगढ़:17 मई का दिन दुनिया भर में विश्व हाइपरटेंशन दिवस (WORLD HYPERTENSION DAY 2022) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है. बता दें, यह बीमारी काफी घातक होती है और इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. लेकिन वर्तमान समय में यह बीमारी काफी आम हो गई है और हर दूसरे व्यक्ति को छोड़ अपना शिकार बना रही है. जिससे आज करोड़ों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.
हाई BP एक जानलेवा बीमारी: विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर सोनू गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि हाइपरटेंशन एक ऐसी बीमारी है जो किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती (SONU GOYAL ON WORLD HYPERTENSION DAY) है. हाई ब्लड प्रेशर हमारे शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है. अगर हमें हाई ब्लड प्रेशर है, तो इससे हमारे दिमाग, हमारे दिल, किडनी या अन्य अंगों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
128 करोड़ लोग हाई BP से पीड़ित:सोनू गोयल ने कहा कि दुनिया भर में करीब 128 करोड़ लोग इस बीमारी से पीड़ित है. भारत में यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है. भारत में हर चार में से एक व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है और ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि वह इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुल मरीजों में ज्यादा संख्या पुरुषों की होती है. पुरुषों का लाइफस्टाइल महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा खराब माना जाता है. क्योंकि पुरुष स्मोकिंग और शराब का सेवन ज्यादा करते हैं.