चंडीगढ़: भारतीय तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं
क्या आपके शहर में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम?, क्लिक कर देखें वीडियो कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में एक दिन में मिले 20 नए पॉजिटिव केस, बीएसएफ कैंप तक पहुंचा कोरोना