चंडीगढ़ :तेल कंपनियों ने एक बार फिर हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया (Petrol Diesel Price Hike In Haryana) है. पेट्रोल के दाम जहां 19 पैसे बढ़ाए गए हैं. वहीं डीजल की कीमत में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. ये बढ़ी हुई कीमत आज यानी रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. बता दें कि ऑयल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. इससे यह उम्मीद बन रही है कि उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है. अनुमान है कि नवरात्र के दौरान तेल कंपनियां कीमतें कम करने का फैसला ले सकती हैं. हालांकि तेल कंपनियों की ओर इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
शनिवार को हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर (Petrol Diesel Rate Today) हैं. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price In Chandigarh) में 20 मई के बाद से कोई कमी-बेसी नहीं हुई. चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल 84.26 रुपये की दर से बिक रहा है.
साइबर सिटी गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 96.71 रुपये पहुंच गए (Petrol Price In Gurugram) है. वहीं डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये लीटर और डीजल 90.35 रुपये लीटर मिल रहा है. प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल सिरसा जिले में बिक रहा है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.08 रुपये है जबकि डीजल 90.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.