चंडीगढ़:जीएमसीएच-32 अस्पताल में वेंटिलेटर बंद होने की वजह से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों सहित चार मरीजों की मौत की खबर है. सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात चंडीगढ़ में तेज तूफान आया था. जिस वजह से जीएमसीएच-32 में बिजली गुल हो गई थी. जिसके बाद अगले कई घंटों तक बिजली को चलाया नहीं जा सका.
इस वजह से कोविड आईसीयू वार्ड में रखे गए वेंटीलेटर बंद हो गए और इससे वहां पर भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई. एक अन्य मरीज की मौत भी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस मरीज की मौत वेंटिलेटर बंद होने की वजह से नहीं बल्कि मेडिकल कंडीशन की वजह से हुई है.
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जनरेटर की सहायता से आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर चलाने की कोशिश की तो वह समय पर चालू नहीं हो सके. दूसरी ओर मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में देर रात जमकर बवाल भी मचाया.