चंडीगढ़: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से पैरा खिलाड़ी शैलेश जून को कैश अवार्ड ना मिलने की खबर दिखाई थी. जिसके बाद अब खेल विभाग ने कैश अवार्ड जारी कर दिया है, जिस पर खिलाड़ी ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.
पैरा खिलाड़ी शैलेश जून अपने कैश अवार्ड और अपनी स्पेशल कैटेगरी को निर्धारित करवाने के लिए भटक रहे थे. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने जल्द कैश अवार्ड जारी करने की बात कही थी.
कैश अवार्ड मिलने पर पैरा खिलाड़ी शैलेश जून ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद. अब खेल विभाग की ओर से कैश अवार्ड जारी कर दिया गया है. वहीं पैरा खिलाड़ी शैलेश जून ने उनकी बात सरकार तक पहुंचाने और कैश अवार्ड मिलने पर ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है. पैरा खिलाड़ी की परेशानी को खेल विभाग के सामने लाने और ऐसे ही अनेकों खिलाड़ियों को भविष्य में भी किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए ईटीवी भारत प्राथमिकता के साथ इन खिलाड़ियों की समस्याओं को उठा रहा है.
ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!
पैरा खिलाड़ी की समस्या को समझने और इस खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद पैरा खिलाड़ी का कैश अवार्ड जो कि एक लंबे समय से खेल विभाग के पास अटका हुआ था. वह मिल गया है. पैरा खिलाड़ी शैलेश जून ने इस मौके पर कहा कि मैं ईटीवी भारत का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी परेशानी को समझते हुए प्राथमिकता के साथ मेरे विषय को उठाया. वहीं मैं खेल मंत्री संदीप सिंह का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने जल्दी मेरा कैश अवॉर्ड रिलीज करवाया.
बता दें कि पैरा खिलाड़ी शैलेश जून अपना कैश अवार्ड और अपने जैसे खिलाड़ियों की हर लेवल पर कैटेगरी निर्धारित करवाने के लिए कई दिनों से जगह-जगह भटक रहे थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने उनकी खबर दिखाई थी, जिस पर अब खेल विभाग ने उनका कैश अवॉर्ड रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें:नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स