हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, इस दिन हो सकता है ऐलान - हरियाणा पंचायत चुनाव शेड्यूल

हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Haryana) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है. सत्तारूढ पार्टी बीजेपी और जेजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए सभी हल्कों में अपने प्रभारी भी नियुक्त कर लिए हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि कांग्रेस के अलावा इस बार पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी भी हिस्सा ले रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 3:45 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Haryana) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पंचायत चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक के चुनाव के लिए सियासी दल वोटों की गणित के हिसाब से उम्मीदवारों की तलाश में कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बिठाने में लग गए हैं. सभी दलों का एक ही संदेश है कि वह पूरी ताकत से चुनाव की तैयारियों में जुटें और गांव- गांव जाकर पार्टी की नीति के साथ कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ें. दूसरे दलों के ऊपर सियासी तीर चलाने के दांव-पेंच भी सिखाएं जा रहे हैं. सत्ताधारी और विपक्षी दल नीतियों और योजनाओं के मुद्दे पर लोगों के बीच जा रहे हैं.


वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव (Panchayat Elections date In Haryana) की तैयारियां पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दी है. उनका कहना है कि हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा सितंबर के पहले हफ्ते में की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी है. आयोग की ओर से जिला स्तर पर आवश्यक सामग्री भेजी जा चुकी है. जहां बजट की जरूरत थी, वहां बजट भेजा जा चुका है.

चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि आयोग के पास करीब 70 हजार ईवीएम हैं. इनमें से इन चुनावों के लिए लगभग 40 हजार पर्याप्त होंगी. भारत कंपनी की ओर ईवीएम की जांच की जा चुकी है
बैलेट पेपर्स छपवाने का कार्य नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचों के लिए बैलेट पेपर्स की आवश्यकता ज्यादा रहेगी. गांवों में 7 से लेकर 20 तक वार्ड होने के कारण पंच पदों के प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा रहेगी.

धनपत सिंह ने कहा कि घोषणा के बाद एक महीने के अंदर चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर सरकार को फैसला लेना है. जैसे ही वार्ड वाइज रिजर्वेशन की लिस्ट मिलेगी वैसे ही हरियाणा में पंचायत चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया (Panchayat Elections Schedule In Haryana) जाएगा. चुनाव आयुक्त ने फिर दोहराया कि हरियाणा में पंचायत चुनाव 2 चरणों में होंगे.

चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव घोषणा होने के बाद चुनाव कराने में कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा. हमारी तरफ से चुनाव की सारी तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अब रिजर्वेशन की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके तुरंत बाद शेड्यूल जारी हो (Panchayat Elections Schedule In Haryana) जाएगा. लेकिन पंचायत चुनाव की निश्चित डेट बताना अभी संभव नहीं है. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चुनाव नहीं हो सके हैं. यह मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा. पंचायत चुनाव को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details