हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ओपी चौटाला के बयान की चौतरफा निंदा, अब जेजेपी ने बताया अमर्यादित - व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करना गलत

ओपी चौटाला इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर एक विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना पशुओं से की तो वहीं अब पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर दी. जिसके बाद विपक्ष और सत्तापक्ष उन के खिलाफ खड़ा दिख रहा है.

चौटाला के बयान की निंदा

By

Published : Jun 3, 2019, 11:34 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के विवादित बयान पर विरोधी पार्टी और सत्तापक्ष उनके खिलाफ खड़ा दिख रहा है. जहां विपक्षी पार्टी जेजेपी ने चौटाला के बयान को अमर्यादित बयान करार दिया है. तो वहीं बीजेपी ने 'खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे' की कहावत कहकर उन पर तंज कसा है.

ओपी चौटाला की बयानबाजी जारी
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला 14 दिन की फर्लो पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हुए हैं. बाहर आते ही चौटाला ने ताबड़तोड़ प्रदेश का दौरा जारी रखा हुआ है. इसी दौरान उन्होंने पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर एक विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना पशुओं से की तो वहीं अब पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर दी. इसके अलावा सीएम पर दिए बयान को उन्होंने आज फिर दोहराया.

क्लिक कर देखें वीडियो

'व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करना गलत'
जेजेपी नेता रणधीर सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए.

'खिसयानी बिल्ली खम्भा नोंचे'
वहीं इस विषय पर प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि खिसयानी बिल्ली खम्भा नोंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details