चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. आज हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद टवीट करके यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट पंचकूला की कोविड लैब में हुआ था. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आइसोलेट हो गए हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि आज मेरा नोवल कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वे खुद का कोरोना टेस्ट करवाएं. मैं अपने करीबियों से तुरंत क्वारंटीन में जाने का अनुरोध करता हूं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की
वहीं सीएम के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट करके सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. धनखड़ ने लिख कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनके ट्वीट के माध्यम से मिली. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो शीघ्र ही कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हो जायें और फिर से जनसेवा के काम में लगे.
एसवाईएल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मिले थे संक्रमित
बता दें कि, एसवाईएल की बैठक के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बीते मंगलवार को ही सीएम मनोहर लाल खट्टर एसवाईएल के मामले को लेकर हुई बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे. जिसके बाद सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाया था.