हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ओपी धनखड़ ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात - हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात को बरोदा उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

op dhankar met jp nadda in delhi
op dhankar met jp nadda in delhi

By

Published : Aug 18, 2020, 10:12 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे. ओपी धनखड़ ने ट्वीट करके इस मुलाकात की जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने बैठक की थी. इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने हरियाणा के जिला अध्यक्षों के नामों पर पार्टी हाई कमान से चर्चा की है. बता दें कि, हरियाणा में बीजेपी के जिला अध्यक्षों के चुनाव होने हैं. ये चुनाव पहले ही हो जाते, लेकिन कोरोना के कारण चुनाव आगे खिसका दिए गए थे. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी बरोदा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें-SYL विवाद: जेपी दलाल बोले- अभय चौटाला रास्ता रोकने में एक्सपर्ट हैं, जाएं और रोक लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details