हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नरेंद्र तोमर से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ - chandigarh latest news

बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी केन्दीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात कर बिहार विधानसभा चुनाव में एडीए की मिली जीत और दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी.

dhankar meet gadkari and narender tomar in delhi
दिल्ली :ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मंत्री नरेंद्र तोमर से की मुलाकात

By

Published : Nov 11, 2020, 10:58 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव में एडीए की मिली जीत और दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी. साथ ही केन्दीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से भी ओमप्रकाश धनखड़ ने मुलाकत कर दिवाली की शुभकामनाएं दी.

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल की. एनडीए की बात करें तो कुल 125 सीटों में भाजपा को 75, जदयू को 43 सीटें मिली. बीजेपी ने बिहार में इस बार के चुनाव में जदयू को भी पीछा छोड़ दिया. जदयू को महज 43 सीटें ही मिल पाई.

ये भी पढ़ें:CM ने जीत पर इंदुराज को दी बधाई, बोले- जेजेपी के वोट ट्रांसफर होते तो हम जीतते

बीजेपी को लगभग सभी राज्य के उपचुनावों में जीत मिली. वहीं हरियाणा के बरोदा सीट पर हार का सामना करना पड़ा. बरोदा सीट से बीजेपी-जेजेपी के सांझा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को कांग्रेस के इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. वहीं इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व पहले से बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details