दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव में एडीए की मिली जीत और दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी. साथ ही केन्दीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से भी ओमप्रकाश धनखड़ ने मुलाकत कर दिवाली की शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल की. एनडीए की बात करें तो कुल 125 सीटों में भाजपा को 75, जदयू को 43 सीटें मिली. बीजेपी ने बिहार में इस बार के चुनाव में जदयू को भी पीछा छोड़ दिया. जदयू को महज 43 सीटें ही मिल पाई.