चंडीगढ़:पंजाब और हरियाणा में लॉकडाउन की सख्ती बढ़ने का असर दिख रहा है. इसलिए अब चंडीगढ़ में भी मिनी लॉकडाउन यानि कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है. इस पर फैसला लेने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सोमवार को ट्राइसिटी के अधिकारियों की बैठक ली.
चंडीगढ़ प्रशासन दुकानों पर ऑड-ईवन सिस्टम शुरू कर सकता है, ताकि अन्य दुकानें भी इस व्यवस्था के तहत खुल सकें. हालांकि इस संबंध में आखिरी फैसला यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में वॉर रूम की बैठक में ही होगा. इसके अलावा अन्य छूट पर भी विचार किया जाएगा, क्योंकि व्यापारियों की तरफ से भी प्रशासन के पास कुछ सुझाव आए हैं.