चंडीगढ़:प्रदेश की राजधानीचंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित हाउसिंग बोर्ड चिल्ड्रन पार्क (Housing Board Children Park) के पास देर रात शनिवार को करीब 11:30 बजे 4 युवकों ने सड़क पर चल रहे एक युवक को लोहे का पंच मार (one man killed in Manimajra) दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही उसकी पिटाई भी की और उसे वहीं तड़पता छोड़ भाग खड़े हुए. जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीर ने उसे मनीमाजरा सिविल अस्पताल (Manimajra Civil Hospital) पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी गई है.
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सूरज के नाम से हुई है और वह मनीमाजरा के मोरी गेट के वाल्मीकि मोहल्ले में रह रहा था. सूरज नगर निगम में ठेके पर सफाई कर्मचारी का काम करता (4 person killed one man in Manimajra) था. वह परिवार पालने के लिए रात के समय बैंड बाजे वालों के साथ भी बैंड बजाने के लिए जाता था और वह शनिवार की रात करीब 11:30 बजे किसी प्रोग्राम से लौट रहा था. जब वह हाउसिंग बोर्ड स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने पहुंचा, तो सामने से अचानक चार युवक आए, जिन्होंने अपना मुंह रुमाल से ढका हुआ था.