दिल्ली/चंडीगढ़:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की अचनाक हुई मौत पर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा (Sonali Phogat Death mystery) है. सोनाली फोगाट के परिजन, उनके प्रशंसक, पार्टी के कार्यकर्ता ने उनकी हत्या का शक जाहिर किया है और उनकी मौत की जांच करवाने की मांग कर रहे (Sonali Phogat Death case) हैं. सभी को सोनाली फोगाट की हत्या का संदेह है. हर कोई उनकी मौत को लेकर एक नया सवाल उठा रहा है. सभी को सोनाली के पीए सुधीर पर गहरा शक है. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
ओपी धनखड़ ने मौत पर उठाए सवाल: वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश धनखड़ ने भी उनकी अचानक हुई मौत पर सवाल उठाए (Om Prakash Dhankar on Sonali Phogat death) हैं. चौधरी ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार की शाम दिल्ली हरियाणा भवन में बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सोनाली फोगाट के मामले में सत्य सामने आना चाहिए. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार और भाजपा सोनाली फोगाट के परिवार के साथ खड़ी है.
मौत का सत्य आना चाहिए सामने: सोनाली फोगाट हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण नेता थी. धनखड़ ने कहा कि जैसे ही इस संबंध में सूचना पहुंची वैसे ही उन्होंने गोवा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से बात की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी इस संबंध में बात की गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी गोवा के मुख्यमंत्री से बात की और निवेदन किया था कि सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत के मामले में जो सत्य है वह सामने आना (Sonali Phogat passes away) चाहिए.
परिवार की मौजूदगी में हो पोस्टमार्टम: धनखड़ ने बताया कि उन्होंने गोवा की सरकार से निवेदन किया था कि परिवार की मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम किया जाए. निवेदन पर ही डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वयं भी इस पर संज्ञान लिया है, इसलिए निश्चित ही सच सामने आएगा. परिवार वाले पीए पर सवाल उठा रहे (BJP Leader Sonali Phogat) है.
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी:बता दें कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट का आज गोवा में पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem) है. इसको लेकर परिवार में सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक सोनाली का परिवार गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है. सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि परिवार की सहमति से पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. बता दें कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया था.