चंडीगढ़:हरियाणा में भले ही कोरोना के चलते सभी स्कूल 30 नवंबर तक बंद कर दिए गए हों. लेकिन कॉलेज और आईटीआई संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी. आज (सोमवार) से प्रदेश के कई कॉलेजों में सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. खास बात ये है कि 17 नवंबर से प्रदेश में केवल फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खुल गए थे.
वहीं आईटीआई के छात्रों के लिए भी नियमित रूप से ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोल दिए गए हैं. जिसमें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग व दूसरे नियमों का पालन करते हुए छात्र प्रशिक्षण पा सकेंगे. जबकि इससे पहले आईटीआई में सप्ताह के 5 दिन ही कक्षाएं लगाई जाती थी। 31 जनवरी तक इसी तरह आईटीआई में कक्षाएं संचालित की जाएंगी.