चंडीगढ़:प्रदेश के विधायकों ने विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से अधिकारियों की शिकायत की है. विधायकों ने स्पीकर से कहा कि कोरोना के दौर में कई अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते. इस पर विधानसभा स्पीकर ने विधायकों से लिखित शिकायत और अधिकारियों की जानकारी मांगी है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को 6 जिलों के 20 विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
विधायकों से मांगी लिखित शिकायत
बैठक के बाद विधानसभा स्पीकर ने कहा कि वीसी के दौरान कुछ विधायकों ने शिकायत की है कि कुछ अधिकारी उनके फोन का जवाब नहीं देते हैं. स्पीकर ने कहा कि उन्होंने विधायकों से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत मांगी है.
उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के नौकर हैं और विधायक जनप्रतिनिधि, जनता राजा है. अधिकारी बात नहीं मान रहे हैं तो राजा व जनप्रतिनिधि का अपमान है. बात नहीं मानेंगे तो हम उनकी शिकायत विशेष अधिकार समिति में ले जाएंगे. क्योंकि स्पीकर होने के नाते विधायकों के अधिकारों की रक्षा उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि विशेष अधिकार समिति कानून के तहत उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की सिफारिश भी की जा सकती है.