चंडीगढ़:हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसान को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान (CM khattar video viral) के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई चंडीगढ़ (NSUI Chandigarh) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है.
प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर (CM Manohar Lal) हरियाणा को हिंसा की आग में जलाना चाहते हैं. वे युवाओं को आपस में लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है. मौके पर तैनात चंडीगढ़ पुलिस पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को तुरंत हिरासत में ले लिया और थाने में ले जाया गया. जहां से बाद में इन्हें छोड़ दिया गया.