चंडीगढ़: अब नए वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें नए वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन के लिए आरएलए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. चंडीगढ़ में अब नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन डीलर प्वाईंट पर ही होगा.
चंडीगढ़ में अब डीलर ही करेगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, नहीं काटने पड़ेंगे RLA के चक्कर
नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आरएलए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब डीलर ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन करेगा.
डीलर ही करेगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन
मंगलवार को पंजाब के गर्वनर व चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया और चंडीगढ़ के सभी डीलर्स से इस पर मीटिंग की.
मीडिया से बातचीत करते हुए गर्वनर वीपी सिंह बदनोर ने कहा कि यह पहले से ही कई राज्यों में लॉन्च किया जा चुका है. बस चंडीगढ़ मे इस पर देरी हो रही थी. जिसको देखते हुए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को यहां लॉन्च किया है और उन्होंने यह भी आशवस्त किया कि इसको लेकर कस्टमर से एक भी रूपया चार्ज नहीं किया जाएगा.