चंडीगढ़:हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 1169 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं नोटा का विकल्प भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो घबराएं नहीं, यहां जानिए बिना पहचान पत्र के कैसे डलेगा वोट
क्या है नोटा?
नोटा यानि NONE OF THE ABOVE. अगर आपको कोई भी उम्मीदवार पसंद न हो और आप उनमें से किसी को भी अपना वोट देना नहीं चाहते हैं तो आप नोटा को वोट दे सकते हैं. नोटा का अर्थ इनमें से कोई नहीं होता है.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में ये एक बटन के रूप में होता है. मतदान करते समय यदि मतदाता को ये आभास होता है कि जितने प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे है. वे सभी उसकी इच्छा के अनुरूप नहीं है, तो वो नोटा के बटन को प्रेस करके अपने विरोध को दर्ज करा सकता है.