हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ः मेयर पद के लिए नॉमिनेशन का आखिरी दिन, बीजेपी ने अभी तक नहीं घोषित किया उम्मीदवार - nominations for chandigarh deputy mayor

बीजेपी के पास 20 से ज्यादा पार्षद है. इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी का मेयर बनना लगभग तय है. मेयर का पद के लिए सांसद सहित कुल 27 लोग वोट करते हैं.

municipal corporation Chandigarh
चंडीगढ़ नगर निगम

By

Published : Jan 6, 2020, 2:07 PM IST

चंडीगढ़ः मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आज यानि 6 जनवरी को शाम 5 बजे तक निगम सेक्रेटरी के समक्ष नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव 10 जनवरी 2020 को होगा. इस बार मेयर की सीट जनरल कैटेगरी से महिलाओं के लिए आरक्षित है.

बीजेपी ने नहीं घोषित किया उम्मीदवार
इस बार मेयर जनरल कैटेगरी से महिलाओं के लिए आरक्षित है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी संगठन मंत्री की ओर से बीजेपी हाईकमान के पास तीन महिला काउंसलर के नाम भेजे गए है. काउंसलर राजबाला मलिक, हीरा नेगी और सुनिता धवन के नाम भेजे गए हैं. इन तीनों में से एक काउंसलर मेयर पद का कैंडिडेट बनेगा.

कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

वहीं मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से गुरबख्श रावत को मेयर पद के लिए तो वही सीनियर डिप्टी मेयर पद के तौर पर शीला देवी और डिप्टी मेयर के तौर पर रविंद्र गुजराल को उम्ममीदवार बनाया है. चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी 3.00 बजे नगर निगम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी का मेयर बनना लगभग तय
बीजेपी के पास 20 से ज्यादा पार्षद है. इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी का मेयर बनना लगभग तय है. मेयर का पद सांसद सहित कुल 27 वोट मिलकर तय करते हैं.

क्या है एमसी का मौजूदा गणित?
नगर निगम में बीजेपी के 20 काउंसलर, सहयोगी पार्टी शिअद का एक काउंसलर. वहीं कांग्रेस के पास पांच काउंसलर हैं. साफ है कि बहुमत बीजेपी के पास है. यानि बीजेपी सभी पदों पर बाजी मार सकती है.

ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details