नई दिल्ली/ चंडीगढ़: नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को झज्जर जिले में इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट से उत्सर्जित होने वाली फ्लाई ऐश के निस्तारण का टाइम शेड्यूल बदलने का निर्देश दिया है.
शेड्यूल को बदलने के आदेश
एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि फ्लाई ऐश से वायु प्रदूषण के संभावित खतरे और आम लोगों के स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए 2021 की समयसीमा को स्वीकार नहीं किया जा सकता. एनजीटी ने आदेश दिया कि इस टाइम शेड्यूल को बदलकर 31 दिसंबर 2020 तक किया जाए.
फ्लाई ऐश को तय समय से पहले निस्तारण करने के आदेश, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक पर बोले विज - सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन नहीं ली गई राय
झज्जर गांव के वेद प्रकाश ने दायर की याचिका
याचिका झज्जर के झारली गांव के निवासी वेद प्रकाश ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि झज्जर में एनटीपीसी अरावली पॉवर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और झज्जर पॉवर लिमिटेड (सीएलपी इंडिया) की युनिट्स में एकत्रित होने वाली फ्लाई ऐश का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया जाता है. याचिका में कहा गया है कि बड़ी मात्रा में फ्लाई ऐश के उत्सर्जन और उनके इकट्ठा होने से वायु प्रदूषण हो रहा है जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को बीमारियां हो रही हैं.
याचिकाकर्ता ने कहा है कि उन्हें खुद टीबी की बीमारी हो गई है. उनका झज्जर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. एनजीटी ने कहा कि एक्शन प्लान का पालन करने के लिए पावर प्रोजेक्ट से 50 लाख रुपये की गारंटी वसूलने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- BJP-JJP गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर आया उबाल, यूजर्स ने इस तरह किया ट्रोल